मुख्यमंत्री योगी 11 दिसंबर को करेंगे बरेली का दौरा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 11 दिसंबर को मंडलीय समीक्षा बैठक के लिए बरेली का दौरा करेंगे। मुरादाबाद जाने के दौरान उन्होंने सोमवार को बरेली एयरपोर्ट पर चेंजओवर किया। एयरपोर्ट पर स्वागत के लिए मौजूद जनप्रतिनिधियों और भाजपा नेताओं से मुख्यमंत्री ने कहा कि एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) को लेकर कोई कोर-कसर न छोड़ें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि और भाजपा नेता यह देखें कि एसआईआर का फॉर्म भरने से कोई पात्र मतदाता बचने न पाए। 11 दिसंबर तक घर-घर संपर्क कर एसआईआर का फॉर्म पात्र मतदाताओं से भरवाएं। कहीं कोई दिक्कत आए तो एसआईआर के काम में लगे अफसरों से बातचीत कर उसका समाधान कराएं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरसंभव प्रयास यह करें कि केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों को जरूर मिले। मुख्यमंत्री का स्वागत करने वालों में जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, महापौर उमेश गौतम, एमएलए डीसी वर्मा, एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, सांसद प्रतिनिधि दुष्यंत गंगवार सहित अन्य नेता और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button