सीएम मान ने हल्का भदौड़ के गांव शहिणा में पंचायत भवन और आधुनिक लाइब्रेरी का किया उद्घाटन

पंजाब CM भगवंत मान ने हल्का भदौड़ के गांव शहिणा में पंचायत भवन और आधुनिक लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। साथ ही हल्का भदौड़ और महल कलां के विभिन्न गांवों में ₹2.80 करोड़ की लागत से 8 अलग-अलग लाइब्रेरीज़ का उद्घाटन किया।
