अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली की फोटोज अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं…
अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली की फोटोज अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। फिलहाल उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो एक्सरसाइज करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो की खास बात ये है कि नव्या किसी जिम में या घर पर नहीं बल्कि सड़क पर एक्सरसाइज कर रही हैं।
Naavyananda ने अपने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया है। इस वीडियो से इतना तो पता चल रहा है कि खुद को फिट को रखने के लिए नव्या काफी मेहनत करती हैं। वैसे आपको बता दें कि नव्या नवेली फिलहाल न्यूयॉर्क की फोरडम युनिवर्सिटी (Fordham University) में पढ़ाई कर रही हैं। नव्या अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन और निखिल नंदा की बेटी हैं। अमिताभ बच्चन भी अक्सर नव्या नवेली के साथ अपनी फोटोज शेयर करते रहते हैं।
सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं नव्या
नव्या नवेली सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं। वो अक्सर अपनी फोटोज और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर और नीतू के साथ भी फोटो शेयर की थी। आपको बता दें कि ऋषि कपूर फिलहाल न्यूयॉर्क में ही कैंसर का इलाज करवा रहे हैं। कई बॉलीवुड सितारे उनसे मिलने जा चुके हैं।
https://www.instagram.com/p/ByzYYdYAelE/?utm_source=ig_embed