असम में ग्रेड-3 पदों पर भर्ती परीक्षा आज, आठ घंटे बंद रहेगी इंटरनेट सेवा
असम में रविवार को मोबाइल इंटरनेट काम नहीं करेगा। सरकार ने पूरे राज्य में मोबाइल इंटरनेट सेवा को अस्थायी रूप से बंद करने का आदेश दिया है।
दरअसल, राज्य में ग्रेड-3 पदों पर भर्ती परीक्षा हो रही है। इस दौरान किसी भी गड़बड़ी या पेपर लीक जैसी आशंकाओं के मद्देनजर हिमंत बिस्व सरमा सरकार ने यह फैसला किया है।
असम सरकार ने ग्रेड-3 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा के दौरान 30 सितंबर को सुबह 8.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक पूरे राज्य में मोबाइल इंटरनेट, मोबाइल डेटा, मोबाइल वाई-फाई कनेक्टिविटी को निलंबित करने का आदेश दिया है।