आईपीएल ऑक्शन: बीच ऑक्शन में कोलकाता का साथ छोड़ चेन्नई में पहुंचे ड्वेन ब्रावो

आईपीएल के मेगा ऑक्शन की नीलामी के पहले दिन फ्रेंचाइजियों ने जमकर पैसा बरसाया। इस दिन कुछ ऐसे पल भी रहे जिसने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा। इस साल कोलकाता के मेंटर ड्वेन ब्रावो अपनी पुरानी टीम चेन्नई सुपर किंग्स के टेबल पर पहुंच गए और संभवतः एमएस धोनी से बात करने लगे। ब्रावो इस दौरान काफी खुश नजर आए।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सीजन के लिए नीलामी जारी है। पहले दिन फ्रेंचाइजियों ने जमकर पैसा बरसाया। पहले दिन भारतीय खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए लंबे समय तक खेलने वाले ड्वेन ब्रावो इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर की भूमिका में और वह ऑक्शन टेबल पर दिखाई दिए। ऑक्शन के बीच में ब्रावो अचानक से चेन्नई के खेमे में पहुंच गए।

ब्रावो पिछले साल तक चेन्नई के गेंदबाजी कोच थे, लेकिन इस बार वह कोलकाता चले गए। पिछले साल कोलकाता के मेंटर रहे गौतम गंभीर अब टीम इंडिया के कोच हैं और इसलिए ब्रावो को उनकी जगह लाया गया है। ये ब्रावो का कोलकाता के साथ पहला साल है।

ब्रावो ने किससे की बात?
नीलामी में कुछ देर का ब्रेक होता है। ऐसे ही एक ब्रेक के दौरान ब्रावो अपनी पुरानी टीम चेन्नई के खेमे में दिखाई दिए। चेन्नई की टीम का एक शख्स लैपटॉप पर किसी से बात कर रहा था। इतने में ब्रावो वहां आ गए और हंसने लगे। इस बीच उस शख्स ने ब्रावो को ईयरपीस दिए और फिर ब्रावो बात करने लगे। ये संभवतः एमएस धोनी हो सकते हैं जो चेन्नई की टीम को बनाने में लगातार अपनी राय देते रहते हैं। नीलामी में स्टाफ लगातार उनसे संपर्क में रहता है। इस बातचीत का वीडियो चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया है।

ब्रावो जिस तरह से हंस-हसंकर बात कर रहे थे, उससे लग रहा था कि वह किसी ऐसे शख्स से बात कर रहे हैं जिसे वो अच्छे से जानते हैं। ब्रावो और धोनी की दोस्ती काफी अच्छी मानी जाती है।

पंत पर नहीं लगाई बोली
माना जा रहा था कि चेन्नई ऋषभ पंत को अपने साथ जोड़ सकती है, लेकिन इस टीम ने चेन्नई के लिए बोली ही नहीं लगाई। पंत को आखिरकार लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा। वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे कुछ देर पहले ही श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ में खरीदा था और वह आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे, लेकिन पंत ने कुछ ही मिनटों में उनका ये रिकॉर्ड तोड़ दिया।

Related Articles

Back to top button