आज जनता की बारी, 18 जिलों की 121 सीटों पर वोटिंग शुरू

बिहार में विधानसभा चुनाव के तहत पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है। इस चरण में 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया है। पहले चरण के मतदान में कुल 1314 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 1192 पुरुष और 122 महिलाएं शामिल हैं। पहले चरण की 102 सीटें सामान्य वर्ग के लिए हैं, जबकि 19 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। इस चरण में कुल 3 करोड़ 75 लाख 13 हजार 302 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 1 करोड़ 98 लाख 35 हजार 325 पुरुष, 1 करोड़ 76 लाख 77 हजार 219 महिलाएं, और 758 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। ऐसे में आइये जानते हैं 121 सीटों में 22 सीटों पर पिछले बार के चुनाव में कितने प्रतिशत मतदान हुआ था और इस बार कौन-कौन नए चेहरे मैदान में हैं और कौन दोबारा से इस रण में उतरा है।
राघोपुर विधानसभा
राघोपुर विधानसभा से पूर्व डिप्टी सीएम और लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव राजद से उम्मीदवार हैं। महागठबंधन ने इस बार तेजस्वी को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया है। तेजस्वी ने अपने चुनावी करियर की शुरुआत इसी सीट से की थी। 2015 और 2020 में वह इस सीट से जीत चके हैं। भाजपा ने यहां से पिछली बार के उम्मीदवार सतीश कुमार को टिकट दिया है। सतीश कुमार ने 2010 में जदयू के टिकट पर तेजस्वी यादव की मां और राजद की उम्मीदवार राबड़ी देवी को हराया था। जनसुराज ने चंचल कुमार को यहां मैदान में उतारा है।
तारापुर विधानसभा
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी इस बार तारापुर से टिकट दिया गया है। इससे पहले वह परबत्ता सीट से राजद के टिकट पर चुनाव जीत चुके हैं। 2014 में वह राजद से अलग हो गए। 2020 में वह एमएलसी चुने गए। अब वह भाजपा के टिकट पर तारापुर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। उनका मुकाबला राजद के अरुण कुमार से है।
लखीसराय विधानसभा
लखीसराय से भाजपा के टिकट पर लगातार तीन बार जीतने वाले विजय कुमार सिन्हा एक बार फिर यहां से मैदान में हैं। बिहार के उपमुख्मंत्री सिन्हा फरवरी 2005 में हुए चुनाव में पहली बार लखीसराय से जीते थे। 2005 अक्तूबर में हुए चुनाव में उन्हें राजद के फुलेना सिंह से हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन 2010 में उन्होंने अपनी सीट वापस ले ली। उनका मुकाबला कांग्रेस के अमरेष कुमार से है।
मोकामा विधानसभा
बाहुबली और जदयू उम्मीदवार अनंत सिंह यहां से चुनाव लड़ रहे हैं। मोकामा हुए हत्याकांड के बाद इस सीट की चर्चा पूरे देश में है। इस हत्याकांड का आरोप अनंत सिंह पर लगा है। उन्हें चुनाव प्रचार के बीच में गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद उनके प्रचार की कमान केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के हाथ में रही।
दानापुर विधानसभा
यहां से भाजपा ने पूर्व सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव को टिकट दिया है। रामकृपाल 2024 के लोकसभा चुनाव में पाटलीपुत्र सीट हार गए थे। उन्हें लालू यादव की बेटी मीसा भारती ने शिकस्त दी थी। रामकृपाल यादव के सामने राजद ने रीत लाल राय को उतारा है। रीत लाल 2020 के विधानसभा चुनाव में यहां से जीते थे।
Coach services are run under different brands the Reading to Heathrow service are branded as RailAirroutes and as Green Line. Then, go to your test environment and implement the latest update s there. Once flatheads, knucks and pans were the basis for most rides. Meaning it is up to each individual to achieve the state, rather than you have to join this religion for verification and approval. The interiors have few historic fixtures and fittings remaining. They had the best of the best machine operators that did not just stay to there self, they worked with you taught you everything you needed to know and got the job done when it needed to be done. The low-cost CSP model that is popular in Europe did not get a foothold locally. Benetti won 55 caps for Italy between and, scoring 2 goals throughout his international career. Depending on the size of your organization, frames of the term may vary. The second generation, phase I ZB Viper was being sold in Europe during —, the first model to be sold as a Dodge, as part of Chrysler's new sales strategy for the European market. They do this because they have a better chance of getting the desired effect. Qaums have patrilineal hereditary, with ranked occupations and endogamy. You can see that the form field data was passed to your callback function for you to process. Apart from that dispute though, I got on well with Rafael. For this situation, the transmission medium is viewed as classified, and security issues are immaterial.



