ईरान और नेपाल जाने वाले भारतीय रहें सावधान, सरकार ने जारी की एडवाइजरी

भारत सरकार ने ईरान और नेपाल यात्रा करने वाले नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है। नेपाल में स्थिति सुधरने के बावजूद भारतीयों को काठमांडू स्थित दूतावास से संपर्क रखने को कहा गया है। ईरान में रोजगार के नाम पर धोखाधड़ी और अपहरण के मामले सामने आए हैं जहां आपराधिक गिरोह फिरौती मांगते हैं।
भारत सरकार ने ईरान और नेपाल जाने वाले भारतीयों को सतर्क रहने को कहा है। वैसे दोनों देशों के लिए अलग-अलग वजहें बताई गई हैं।
नेपाल जाने वाले भारतीयों को आगाह करते हुए विदेश मंत्रालय ने कहा है कि नेपाल की स्थिति पिछले सप्ताह के मुकाबले काफी सुधर गई है। सड़क मार्ग और उड़ान सेवाएं भी सामान्य होने लगी हैं। इसके बावजूद वहां जाने वाले भारतीयों को सतर्कता बरतने की सलाह है। उन्हें काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास की तरफ से जारी होने वाली सलाहों पर ध्यान देना चाहिए। अगर कोई जरूरत हो तो भारतीय दूतावास के फोन नंबर पर संपर्क करना चाहिए।
ईरान को लेकर क्या कहा?
ईरान को लेकर जारी सूचना में विदेश मंत्रालय ने रोजगार देने की बात कहकर भारतीयों के साथ धोखाधड़ी करने के मामले की तरफ ध्यान दिलाया है। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि हाल में इस तरह के कई मामले सामने आए हैं जिसमें ईरान या किसी अन्य देश में रोजगार देने का झूठा प्रलोभन देकर ईरान ले जाने का लालच दिया जा रहा है। ईरान पहुंचने पर इन भारतीयों का आपराधिक गिरोह द्वारा अपहरण का मामला सामने आया है। इसके बाद इन लोगों के परिवारों से फिरौती मांगी जाती है। लिहाजा ईरान जाने वाले भारतीयों को गंभीरता से चेतावनी दी जाती है कि वे लालच में नहीं फंसे।
उल्लेखनीय है कि ईरान में सिर्फ पर्यटन के लिए भारतीयों को वीजा मुक्त प्रवेश की इजाजत है। अगर कोई नौकरी के लिए वीजा मुक्त प्रवेश दिलाने की बात करता है तो वह किसी गिरोह का आदमी हो सकता है।