उत्तर प्रदेश के रामपुर में 300 ईवीएम खराब, अखिलेश ने पूछा क्या…
लोकसभा के तीसरे चरण के लिए मतदान जारी है। इस बीच उत्तर प्रदेश के रामपुर से 300 ईवीएम खराब होना की सूचना आ रही है। इस सीट से भाजपा की जया प्रदा और समाजवादी पार्टी के आजम खान आमने-सामने हैं।
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट करके कहा है कि पूरे देश में ईवीएम खराब हो रही हैं या भाजपा के लिए मतदान हो रहा है। जिलाधिकारी का कहना है कि ईवीएम के संचालन के लिए मतदान अधिकारी अप्रशिक्षित हैं। 350 से ज्यादा ईवीएम बदली गई हैं।
50 हजार करोड़ के चुनाव कार्यक्रम में यह एक आपराधिक लापरवाही है। क्या हमें जिलाधिकारी पर विश्वास करना चाहिए, या कुछ और बड़ी गडबड़ी है।मालूम हो कि आज उत्तरप्रदेश की 10 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है।