एमपी नीट यूजी राउंड-1 का सीट आवंटन आज होगा जारी

सीट आवंटन प्रक्रिया

सीट आवंटन उम्मीदवारों की मेरिट, काउंसलिंग में भरी गई प्राथमिकताओं, आरक्षण नीति और सीट उपलब्धता के आधार पर किया जाता है। इसमें विभिन्न कोटा शामिल हैं जैसे कि ऑल इंडिया कोटा (AIQ), सरकार कोटा, विकलांग उम्मीदवार (PWD), सैनिक कोटा, स्वतंत्रता सेनानी कोटा और सरकारी स्कूल कोटा।

मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में सीटों का विवरण

एमपी नीट काउंसलिंग 2025 के तहत, कुल 1862 सीटें ओपन कैटेगरी के लिए उपलब्ध हैं, जबकि ऑल इंडिया कोटा (AIQ) के तहत 393 सीटें निर्धारित की गई हैं। मध्य प्रदेश में 85% स्टेट कोटा के अंतर्गत, प्राइवेट मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में भी सीटों का आवंटन किया जाता है। एमपी नीट यूजी काउंसलिंग 2025 के पहले राउंड में मेडिकल और डेंटल कॉलेजों के लिए उपलब्ध अंतिम सीटों का विवरण नीचे दिया गया है।

मेडिकल/डेंटल कॉलेज का नाम कुल सीटें ऑल इंडिया कोटा GOI कोटा शेष सीटें

गांधी मेडिकल कॉलेज, भोपाल 250 37 8 205
गजराजा मेडिकल कॉलेज, ग्वालियर 200 30 6 164
महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज, इंदौर 250 37 3 210
नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज, जबलपुर 250 37 8 205
श्याम शाह मेडिकल कॉलेज, रीवा 150 22 3 125
बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज, सागर 125 19 0 106
सरकारी मेडिकल कॉलेज, रतलाम 180 27 0 153
अटल बिहारी वाजपेयी सरकारी मेडिकल कॉलेज, विदिशा 180 27 0 153
सरकारी मेडिकल कॉलेज, दतिया 120 18 0 102
नंदकुमार सिंह चौहान सरकारी मेडिकल कॉलेज, खंडवा 120 18 0 102
छिंदवाड़ा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, छिंदवाड़ा 100 15 0 85
बिरसा मुंडा सरकारी मेडिकल कॉलेज, शहडोल 100 15 0 85
श्रीमंत रजमाता विजयाराजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज, शिवपुरी 100 15 0 85
सरकारी मेडिकल कॉलेज, सतना 150 22 0 128
सुंदरलाल पटवा सरकारी मेडिकल कॉलेज, मंदसौर 100 15 0 85
सरकारी मेडिकल कॉलेज, सिवनी 100 15 0 85
वीरेंद्र कुमार सखलेचा, सरकारी मेडिकल कॉलेज, नीमच 100 15 0 85
सरकारी डेंटल कॉलेज, इंदौर 63 9 1 53
कुल 2638 393 29 2216

कैसे चेक कर सकेंगे सीट आवंटन रिजल्ट

आधिकारिक वेबसाइट dme.mponline.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर ‘Allotment List’ विकल्प पर क्लिक करें।
अपनी सीट आवंटन सूची स्क्रीन पर देखें।
इसे डाउनलोड करके भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।

Related Articles

Back to top button