एलडीए में 4 कारोंण के पीएनजी घोटाले की मुख्यमंत्री से शिकायत

गोमती नगर विस्तार में आवंटियों के साथ पीएनजी गैस कनेक्शन के नाम पर आवंटियों के साथ लखनऊ विकास प्राधिकरण ने धोखा किया है। यह आरोप है लखनऊ जनकल्याण महासमिति के अध्यक्ष उमाशंकर दुबे का। उमाशंकर दुबे ने कहा कि गोमती नगर विस्तार में गंगा अपार्टमेंट में 306 फ्लैट, यमुना अपार्टमेंट में 192 फ्लैट, सरस्वती अपार्टमेंट में 319 फ्लैट, शारदा अपार्टमेंट में 188 फ्लैट, सरयू अपार्टमेंट में 240 फ्लैट,कल्पतरु अपार्टमेंट में 168 फ्लैट,शिप्रा अपार्टमेंट में 165 फ्लैट,राप्ती अपार्टमेंट में 299 फ्लैट,अलकनंदा अपार्टमेंट में 556 फ्लैट,ग्रीनवुड़ आई जे ब्लाक अपार्टमेंट में 168 फ्लैट,ग्रीनवुड़ एच ब्लाक अपार्टमेंट में 96 फ्लैट,कावेरी अपार्टमेंट में 176 फ्लैट,ग्रीनवुड़ ABK ब्लाक अपार्टमेंट में 208 फ्लैट,सतलज अपार्टमेंट में 189 फ्लैट,रोहणी अपार्टमेंट में 260 फ्लैट,बेतवा अपार्टमेंट में 283 फ्लैट और ग्रीनवुड़ EFG ब्लाक अपार्टमेंट में 264 फ्लैट बने है । इस प्रकार यदि देखा जाय तो गोमती नगर विस्तार के कुल 17 ऐसे अपार्टमेन्ट है जिनकी कुल संख्या 4077 है जिनमे पीएनजी के नाम पर लखनऊ विकास प्राधिकरण ने पहले 15 हजार फिर बाद में 20 हजार लेना शुरू कर दिया है। कुल मिलाकर अगर हम कम से कम पर जाए तो 15 हजार प्रति आवंटी के हिसाब से देखे तो कुल 4077 आवंटियों ने 15 हजार के हिसाब से रुपये 61,155,000 लिए गए है। और पीएनजी कंपनी मात्र 5 हजार रुपये प्रति आवंटी चार्ज कर रही है जिसने पाइप लाइन कनेक्शन,मीटर आदि सब कुछ शामिल है, हलाकि अभी बहुत से फ्लैट में कनेक्शन नही लगे है फिर भी अगर देखे तो 5 हजार के हिसाब से सभी का कनेक्शन लग जाता है तो ऐसी स्थिति में 4077 लोगो के यहां 5 हजार के हिसाब से कुल चार्ज 20,385,000 रुपये होता है ऐसे में 4077 आवंटियों से एलडीए ने कुल 40,770,000 रुपये अधिक लिए है जो आवंटियों के साथ धोखा है। उमाशंकर दुबे ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर गोमती नगर विस्तार के 4077 आवंटियों से लखनऊ विकास प्राधिकरण ने जो 40,770,000 रुपये अधिक लिए है उन्हें उपरोक्त 17 अपार्टमेन्ट के कुल 4077 आवंटियों को 10 हजार रुपये के हिसाब से अधिक लिए गए पैसे को व्याज सहित वापस कराने की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 3 =

Back to top button