कटिहार में बैंककर्मी से 1 लाख 67 हजार रुपए की लूट

कटिहार: बिहार में कटिहार जिले के मनिहारी थाना क्षेत्र में सोमवार को सशस्त्र अपराधियों ने एक बैंककर्मी से एक लाख 67 हजार रुपए लूट लिए। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची और मामले के छानबीन में जुट गई है।                  

बैंककर्मी से 1 लाख 67 हजार रुपए की लूट
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के मनिहारी थाना क्षेत्र में हथियारबन्द अपराधियों ने बंधन बैंक के कर्मी से दिनदहाड़े आर्म्स के बल पर 1 लाख 67 हजार रूपए लूट लिए है। बैंककर्मी ग्रुप कलेक्शन का रुपए वसूल कर बाइक से कटिहार की ओर आ रहा था तभी एक बाइक पर तीन हथियारबन्द अपराधियों ने उसे रुकने का इशारा दिया। पीड़ित ने जैसे ही बाइक रोकी तो अपराधियों ने उसे कवर कर रुपए का भरा बैग जबरन छीन फरार हो गए।              

पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर तफ्तीश में जुट गई है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जल्द ही अपराधी सलाखों के पीछे होंगे।

Related Articles

Back to top button