कुरुक्षेत्र में स्वच्छता अभियान का आयोजन, सीएम सैनी ने किया श्रमदान

अभियान की शुरुआत मुख्यमंत्री ने शेखचिल्ली के मकबरे के पास से की। उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि गीता की इस धरती पर से ही श्री कृष्ण ने हजारों वर्ष पहले पूरे मानवता के लिए अमर संदेश दिया था। दुनिया के कोने-कोने से लोग यहां आते हैं और ऐसे में हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम अपनी इस धर्मनगरी को पूरी तरह से स्वच्छ रखें।

कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव से एक दिन पहले बुधवार को बड़े स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसकी कमान मुख्यमंत्री नायब सैनी ने खुद संभाली। पूरे शहर को महाभारत के 18 अध्यायों के आधार पर 18 सेक्टर में बांटा गया और शहर की सभी सामाजिक धार्मिक शैक्षणिक व अन्य संस्थाओं ने इसमें बढ़ चढ़कर भागीदारी की।

अभियान की शुरुआत मुख्यमंत्री ने शेखचिल्ली के मकबरे के पास से की। उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि गीता की इस धरती पर से ही श्री कृष्ण ने हजारों वर्ष पहले पूरे मानवता के लिए अमर संदेश दिया था। दुनिया के कोने-कोने से लोग यहां आते हैं और ऐसे में हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम अपनी इस धर्मनगरी को पूरी तरह से स्वच्छ रखें। ताकि यहां आने वाला हर कोई गीता के संदेश के साथ-साथ स्वच्छता का संदेश भी लेकर जाएं। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हम इस धरा पर रहने वाले हैं ।

Related Articles

Back to top button