कौन हैं ट्रंप प्रशासन के अगले स्वास्थ्य मंत्री रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर
ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर लिखा कि वह इस पद पर रॉबर्ट एफ. कैनेडी के नाम का एलान कर रोमांचित महसूस कर रहे हैं। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने कहा है कि वह चाहते हैं कि कैनेडी अमेरिका का हेल्थकेयर सिस्टम बदलने के लिए खुले तौर पर बेरोकटोक होकर काम करें।
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जनवरी में होने वाले शपथग्रहण से पहले अपने मंत्रिमंडल को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। इस कड़ी में वे पहले ही अपने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) से लेकर रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री तक के नामों का एलान कर चुके हैं। अब उन्होंने अपने स्वास्थ्य मंत्री के लिए रॉबर्ट एफ. कैनेडी के नाम की घोषणा की है।
चौंकाने वाली बात यह है कि कैनेडी को खुद वैक्सीन-विरोधी माना जाता है। दरअसल, कोरोनाकाल के दौरान रॉबर्ट कैनेडी को टीकों के विरोध में देखा गया था। इतना ही नहीं उन्हें कई मौकों पर साजिश से जुड़े सिद्धांतों को फैलाते भी देखा गया है।
ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर लिखा कि वह इस पद पर रॉबर्ट एफ. कैनेडी के नाम का एलान कर रोमांचित महसूस कर रहे हैं। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने कहा है कि वह चाहते हैं कि कैनेडी अमेरिका का हेल्थकेयर सिस्टम बदलने के लिए खुले तौर पर बेरोकटोक होकर काम करें।
कौन हैं रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर?
रॉबर्ट एफ. कैनेडी अमेरिका के लोकप्रिय राजनीतिक परिवार का हिस्सा हैं और उन्हें आरएफके जूनियर के नामसे भी पहचाना जाता है। कैनेडी इस साल अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर उतरने का भी एलान किया था। हालांकि, बाद में उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस के खिलाफ डोनाल्ड ट्रंप को समर्थन देने का एलान किया।
पेशे से एक वकील और पर्यावरण मामलों के कार्यकर्ता आरएफके का जन्म 1954 में हुआ था। वह अमेरिका अटॉर्नी जनरल और सीनेटर रॉबर्ट एफ. कैनेडी के बेटे हैं। उनके चाचा जॉन एफ. कैनेडी अमेरिका के राष्ट्रपति भी रहे हैं। कैनेडी ने अपना ग्रैजुएशन आर्ट्स में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से 1976 में पूरा कर लिया। इसके बाद उन्होंने 1981 में वर्जीनिया स्कूल ऑफ लॉ से ज्यूरिस डॉक्टर डिग्री हासिल की। उनकी कानून की पढ़ाई लंदन स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स में भी चली और बाद में 1987 में उन्होंने पेस यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ लॉ से मास्टर्स डिग्री हासिल की।