गौतमबुद्ध नगर के थाना दादरी में हुए 25 लाख की लूट के मामले में पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को पकड़ा…
गौतमबुद्ध नगर के थाना दादरी में हुए 25 लाख की लूट के मामले में पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को पकड़ा है. पुलिस ने बीती रात रोबिन को मुठभेड़ के दौरान पकड़ा है. 5 जून को दादरी में बुलंदशहर के एक आढ़ती और उसके मुनीम से 3 लोगों ने 25 लाख 12 हजार लूट लिए थे. और उसकी गाड़ी भी लूट ली थी.
पुलिस ने 2 जगह से इस मामले में रिकवरी की है. रोबिन के पास 1 लाख 60,000 हजार रुपए बरामद हुए है. इसके साथ ही एक इको टेम्पो जो लूट की रकम से खरीदी थी, उसे भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है.
इसी घटना में पुलिस ने 3 बदमाशों को भी पकड़ा है जिनके पास से 10 लाख 50 हजार की रकम बरामद हुई है.इस प्रकार कुल 12 लाख 10 हजार रुपये रिकवर किये है पुलिस ने. बुलंदशहर मंडी में पीड़ित इरफान आढ़त का अच्छा काम करता है. सभी बदमास उसके काम से जलते थे. इसलिए इन्होंने लूट की योजना बनाई.