चुनाव परिणाम से पहले धड़ाम हुआ बाजार, सेंसेक्स में 615 अंकों की गिरावट
मंगलवार को 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों के परिणाम आने वाले हैं लेकिन उससे पहले पहले कारोबारी दिन बाजार में हाहाकार मचा हुआ है. सोमवार को सेंसेक्स 615 अंक गिरकर 35,058.76 पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 193.55 अंक गिरकर 10,500के स्तर पर है. बता दें कि चुनाव परिणामों से पहले शुक्रवार को एग्जिट पोल के नतीजे आए और यहां बीजेपी के लिए स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है.
बैंकिंग सेक्टर के शेयर में लगातार गिरावट जारी है. जिन शेयर में सबसे ज्यादा गिरावट आई है उनमें विप्रो, एक्सिस बैंक, इंडस्लैंड बैंक, पावर ग्रिड, ओएनजीसी, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, एलएंडटी, टाटा स्टील, एनटीपीसी, एसबीआईएन, हीरो मोटोकॉप शामिल हैं.
इससे पहले बीते सप्ताह शुक्रवार को फाइनेंशियल और बैंक शेयरों में खरीददारी बढ़ने से सेंसेक्स 361 अंक मजबूत होकर 35673 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी भी 92 अंकों की तेजी के साथ 10693 अंकों पर बंद हुआ. वहीं गुरुवार को बड़ी गिरावट देखने को मिली थी. सेंसेक्स 572 अंक टूटकर 35312 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 181 अंक लुढ़क कर 10601 के स्तर पर आ गया.
बुधवार को भी सेंसेक्स करीब 250 अंक टूटकर 35,884 पर बंद हुआ था जबकि निफ्टी 85 अंक लुढ़ककर 10,784 पर रहा. भारतीय शेयर बाजार के लिए मंगलवार का दिन भी ठीक नहीं रहा था और सेंसेक्स 107 अंक गिरकर 36,134 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी भी लुढ़ककर 10869 पर आ गया. वहीं सोमवार को लगातार छठे कारोबारी सत्र में तेजी का सिलसिला जारी रहा. सोमवार को सेंसेक्स 47 अंक की मामूली बढ़त के साथ 36,241 अंक पर बंद हुआ जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 7 अंक की बढ़त के साथ 10,883.75 अंक पर बंद हुआ था.
रुपया 54 पैसे टूटा
डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत भी भारी गिरावट के साथ हुई है. रुपया 54 पैसे टूटकर 71.34 के स्तर पर खुला है. वहीं पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 10 पैसे की बढ़त के साथ 70.80 के स्तर पर बंद हुआ था.