जंगलों में गई थी पालतू बिल्ली, ढूंढने गए मालिक पर किया हमला, फिर जो हुआ
आजकल हर पांचवें घर में आपको कोई न कोई पालतू जानवर मिल जाएगा. खासतौर पर लोग कुत्ते और बिल्लियों को पालना खूब पसंद करते हैं. कुत्तों को जहां वफादार माना जाता है वहीं बिल्लियां थोड़ी चंचल होती हैं लेकिन पेट को तौर पर लोगों को अच्छी लगती हैं. कई बार तो लोग ये भी भूल जाते हैं कि वो आखिरकार इंसानों से अलग होती हैं और उनमें विवेक नहीं होता.
घर में पले हुए जानवरों को प्यार करना बुरी बात नहीं है, लेकिन अपना बचाव रखना भी ज़रूरी है. हम आपको ये इसलिए कह रहे हैं क्योंकि एक शख्स की जान उसकी प्यारी पालतू बिल्ली ने ही ले ली. ये घटना हर पेट ओनर को जाननी चाहिए. जानवर ये समझ नहीं पाते हैं कि उनके मालिक की मेडिकल कंडीशन क्या है, ऐसे में ज़रा सी भी लापरवाही जानलेवा बन जाती है.
प्यारी बिल्ली ने ले ली मालिक की जान
कुछ ऐसा ही हुआ एक रशियन आदमी के साथ, जो अपनी प्यारी बिल्ली की तलाश में जंगलों तक पहुंच गया. चूंकि बिल्ली पालतू थी, इसलिए वो आसपास के इलाके में चली जाती थी. 22 नवंबर को भी दमित्री यूखिन की बिल्ली कहीं चली गई थी. 57 साल के दमित्री उसकी खोज में निकले और उन्हें बिल्ली मिल भी गई. हालांकि इसी बीच उनकी पेट कैट ने उनके पैर में कहीं पंजा मार दिया और खून बहना शुरू हो गया. चश्मदीद के मुताबिक खून बहने के साथ ही दमित्री की हालत खराब हो गई और मिनटों में उन्होंने दम तोड़ दिया.
आखिर क्यों हुआ ऐसा?
ऑडिटी सेंट्रल की रिपोर्ट के मुताबिक रात ग्यारह बचे ये हादसा हुआ. चूंकि दमित्री डायबिटीज़ ये मरीज़ थे और उन्हें ब्लड क्लॉटिंग की दिक्कत थी, ऐसे में बिल्ली का दिया हुआ घाव उनकी मौत की वजह बन गया. हालांकि वहां मौजूद लोगों ने एमरजेंसी सर्विस को कॉल किया लेकिन जब तक एंबुलेंस पहुंची, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. चूंकि उनकी बिल्ली काफी बड़ी थी और उसके पंजे से लगा घाव काफी गहरा था, इसलिए उससे होने वाली ब्लीडिंग रुक नहीं पाई. परिवार और पड़ोसियों ने बताया कि वे अपनी बिल्ली को बहुत प्यार करते थे, ऐसे में उन्हें इस घटना की उम्मीद बिल्कुल नहीं थी.