दिल्ली: नामांकन प्रक्रिया पूरी, 20 तक नाम वापस ले सकेंगे उम्मीदवार

आखिरी दिन बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने पर्चा भरा। आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस के अलावा बसपा के सभी उम्मीदवारों ने नामांकन किया। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) दफ्तर में देर रात तक नामांकन पत्रों की गणना जारी रही।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार पूरी हो गई। आखिरी दिन बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने पर्चा भरा। आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस के अलावा बसपा के सभी उम्मीदवारों ने नामांकन किया। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) दफ्तर में देर रात तक नामांकन पत्रों की गणना जारी रही। रात करीब 11 बजे तक नामांकन पत्रों की संख्या 1490 तक पहुंच गई थी।

चुनाव से जुड़े अधिकारी बताते हैं शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच होगी। इसमें जिस भी दस्तावेज में कुछ गड़बड़ी होगी, उसका नामांकन पत्र रद्द किया जाएगा। वहीं, 20 जनवरी को प्रत्याशी नाम वापस ले सकेंगे। इसके बाद दिल्ली के चुनावी मैदान में उतरे सियासी सूरमाओं की संख्या पता चल सकेगी।

इससे पहले सीईओ दफ्तर की तरफ से बृहस्पतिवार बताया गया था कि 320 उम्मीदवारों ने 500 नामांकन पत्र दाखिल किए। वहीं, नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के बाद 10 जनवरी से 16 जनवरी तक कुल 555 उम्मीदवारों ने 841 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। शुक्रवार देर रात तक नामांकन पत्रों की संख्या 1490 तक पहुंच गई थी।

इसके बाद भी नामांकन पत्रों की गणना जारी थी। अधिकारी ने बताया कि 70 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 70 आरओ नियुक्त किए गए हैं। दिल्ली के सभी 11 जिला निर्वाचन कार्यालयों में संबंधित विधानसभा क्षेत्र के आरओ कार्यालय में उम्मीदवारों ने नामांकन किया। इस दौरान सुरक्षा और निगरानी के लिए 70 आरओ कार्यालय में कुल 350 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

Related Articles

Back to top button