दिल्ली में बढ़े अपराध पर दिल्ली पुलिस ने सफाई दी: पीआरओ वर्मा
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बढ़े अपराध पर दिल्ली पुलिस ने सफाई दी है. दिल्ली पुलिस के जन संपर्क अधिकारी मधुर वर्मा ने कहा कि दिल्ली में साल 2018 की तुलना में अपराधों में कमी आई है. पीआरओ वर्मा ने बताया कि दिल्ली में जघन्य, महिलाओं और बुजुर्गों के साथ होने वाले अपराधों में कमी आई है. दिल्ली में अपराध रोकने के लिए पुलिस हर संभव कोशिश कर रही है. बता दें कि पीआरओ वर्मा का यह बयान दिल्ली में बढ़े अपराध को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ट्वीट के बाद आया है.