पंजाब में सर्दी का कहर: बारिश से बढ़ी ठंड, पारा सामान्य से 3.8 डिग्री नीचे

मौसम विभाग ने शनिवार को बेहद घने कोहरे और शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अमृतसर, तरनतारन, कपूरथला, जालंधर, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा और बठिंडा में शीत लहर चलने की संभावना जताई गई है।
पंजाब में सर्दी का कहर जारी है। वीरवार को सीजन की पहली बारिश ने ठंड का कहर बढ़ा दिया। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में अधिकतम तापमान सामान्य से 3.8 डिग्री नीचे दर्ज किया गया। प्रमुख शहरों में लुधियाना में 3.6 एमएम, पटियाला में 2.2 एमएम और गुरदासपुर में 6.5 एमएम बारिश हुई।
मौसम विभाग ने शनिवार को बेहद घने कोहरे और शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अमृतसर, तरनतारन, कपूरथला, जालंधर, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा और बठिंडा में शीत लहर चलने की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, पटियाला और मोहाली में कोल्ड डे की स्थिति रहेगी। आने वाले दो दिनों में रात का तापमान 3 से 5 डिग्री तक गिरने का अनुमान है। गुरदासपुर 6.8 डिग्री के साथ सबसे ठंडा रहा।
घने कोहरे से हवाई और रेल यातायात प्रभावित
अमृतसर में श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर घने कोहरे के कारण कई उड़ानें रद्द या देरी का शिकार रहीं। बुधवार रात और गुरुवार सुबह दुबई, शिमला और पुणे की उड़ानों को रद्द करना पड़ा। एयर इंडिया एक्सप्रेस और स्पाइसजेट की उड़ानों में भी कई घंटे की देरी हुई। रेल यातायात पर भी कोहरे का असर देखने को मिला। अमृतसर से दिल्ली, निजामुद्दीन, सफदरजंग और मुंबई के लिए चलने वाली लगभग 15 रेलगाड़ियां देर से रवाना हुईं। सबसे अधिक देरी सचखंड एक्सप्रेस में दर्ज की गई, जो सुबह 5.30 के बजाय 6.52 बजे चली। इसके अलावा पश्चिम एक्सप्रेस, मुंबई सीएसएमटी एक्सप्रेस, शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस और कई सुपरफास्ट ट्रेनें 6 से 30 मिनट तक देरी से रवाना हुईं।
कोहरे की वजह से अमृतसर एयरपोर्ट पर हवाई सेवाएं प्रभावित
अमृतसर पर घने कोहरे और बेहद कम दृश्यता के कारण हवाई यातायात प्रभावित रहा। जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया एक्सप्रेस की दुबई–अमृतसर उड़ान IX-320, मलेशियन एयरलाइंस की कुआलालंपुर–अमृतसर उड़ान MH-148 और अमृतसर–कुआलालंपुर उड़ान MH-149 को रद्द कर दिया गया। इसके अलावा दिल्ली–अमृतसर सेक्टर की कुछ एयर इंडिया की सुबह की उड़ानें भी परिचालन कारणों से निरस्त रहीं, जबकि कई उड़ानें देरी से संचालित हुईं।
सुबह के समय विजिबिलिटी काफी कम थी, जिस कारण लैंडिंग और टेकऑफ सुरक्षित नहीं माने गए। कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को अमृतसर में उतरने की अनुमति न मिलने पर दिल्ली और अन्य नजदीकी हवाई अड्डों की ओर डायवर्ट किया गया। अचानक हुए रद्दीकरण से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई यात्रियों ने एयरपोर्ट पर घंटों इंतजार किया, जबकि कुछ को अपनी यात्रा स्थगित करनी पड़ी।
एयरलाइंस की ओर से यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे एयरपोर्ट आने से पहले अपनी उड़ान का स्टेटस वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर जरूर जांच लें। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ घंटों तक कोहरे की स्थिति बने रहने की संभावना है, जिससे हवाई सेवाओं पर असर जारी रह सकता है।
कहां कितना तापमान
पंजाब के न्यूनतम तापमान में 1.9 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई। इससे यह सामान्य से 5 डिग्री ऊपर हो गया है। अमृतसर का न्यूनतम पारा 10.3 डिग्री, लुधियाना का 8.6 डिग्री, पटियाला का 9.6 डिग्री, पठानकोट का 9.5 डिग्री, बठिंडा का 9.5 डिग्री, मानसा का 10.8 डिग्री, रूपनगर का 9.0 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं अमृतसर का अधिकतम पारा 13.4 डिग्री, लुधियाना का 14.4 डिग्री, पटियाला का 13.4 डिग्री, पठानकोट का 15.4 डिग्री, रूपनगर का सबसे अधिक 17.6 डिग्री, फरीदकोट का 14.7 डिग्री, एसबीएस नगर का 16.4 डिग्री, गुरदासपुर का 16.0 डिग्री, होशियारपुर का 15.8 डिग्री दर्ज किया गया।



