पंजाब: सरहद पर मजबूत होगा BSF का एंटी ड्रोन सिस्टम

पाकिस्तान से सटी सरहद पर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) अपने एंटी ड्रोन सिस्टम को और मजबूत करने जा रही है ताकि दुश्मन की हर हरकत पर और पैनी नजर रखी जा सके। इस साल बीएसएफ ने बॉर्डर एरिया में पाकिस्तान के 278 ड्रोन गिराए हैं जबकि 53 पाकिस्तानी घुसपैठियों को पकड़ा है।
देश विरोधी ताकतों को मजबूत करने के इरादे से पाकिस्तान लगातार सरहद पार से बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ और हथियार भेज रहा है। क्रॉस बॉर्डर वेपन और ड्रग्स सिंडिकेट आईएसआई की मदद से इन नापाक हरकतों को अंजाम दे रही हैं। पाकिस्तान की ऑर्डिनेंस फैक्टरी में तैयार कारतूस और सरकारी बंदूकें तक भारत में दहशत फैलाने के लिए भेजी जा रही हैं।
यह अधिकतर तस्करी चीन व पाकिस्तान निर्मित ड्रोनों के जरिये की जा रही है। इसी के मद्देनजर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने सरहद पर अपनी सक्रियता और बढ़ाते हुए अपने एंटी ड्रोन सिस्टम को और मजबूत करने की तैयारी की है। वेस्टर्न कमांड के एडीजीपी सतीश एस खंडारे ने बताया कि भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर सीमा-पार ड्रोन खतरों का मुकाबला करने के लिए बीएसएफ मल्टी लेयर्ड तरीके का इस्तेमाल कर रहा है। सिस्टम में रडार, इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल, इंफ्रारेड कैमरे और रेडियो फ्रीक्वेंसी एनालाइजर जैसे कई सेंसर लगे होते हैं ताकि पाकिस्तानी ड्रोन का पता लगाकर ट्रैक करके बेअसर किया जा सके।
ऑपरेशन सिंदूर में निभाई थी बड़ी भूमिका
एडीजीपी ने बताया कि बीएसएफ ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी इस ड्रोन सिस्टम ने अहम भूमिका निभाई थी। बीएसएफ कर्मियों की बहादुरी की पीएम और गृह मंत्री ने तारीफ की थी और बतौर सम्मान, बहादुर बीएसएफ कर्मियों को 2 वीर चक्र और 16 वीरता पुरस्कार से नवाजा गया था।
इसके अलावा तस्करी और गैर-कानूनी घुसपैठ को रोकने के लिए भी बीएसएफ पूरी तरह मुस्तैद है। साल 2025 में बीएसएफ ने 380 किलोग्राम से अधिक हेरोइन और 200 से अधिक हथियारों को जब्त किया जबकि 53 पाक घुसपैठिए व तस्कर पकड़े।
एडीजीपी ने बताया कि दुर्गम इलाकों में खराब मौसम के बावजूद बीएसएफ के जवान घुसपैठ, नशीले पदार्थों, हथियारों, गोला-बारूद की तस्करी जैसे सीमा-पार अपराधों को असरदार तरीके से रोक रहे हैं। अब धुंध के मौसम को देखते हुए, सीमा सुरक्षा बल ने असामाजिक तत्वों की गतिविधियों को रोकने और देश के दुश्मनों से सीमाओं की रक्षा करने के लिए चौकसी और बढ़ा दी है।
बाढ़ में फंसे हजारों लोगों को निकाला
एडीजीपी खंडारे ने बताया कि पंजाब में आई बाढ़ के दौरान भी बीएसएफ ने अपना अहम योगदान दिया है। बड़े पैमाने पर बचाव और राहत ऑपरेशन चलाया गया और साथ ही भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर कड़ी निगरानी भी रखी गई। बीएसएफ ने भारतीय सेना, वायुसेना और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल के साथ मिलकर स्पीडबोट और हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल कर गुरदासपुर, फिरोजपुर, फाजिल्का, अमृतसर और जम्मू जिलों के बाढ़ प्रभावित इलाकों से हजारों फंसे हुए गांववालों को निकाला।



