पीएम मोदी आज करेंगे मुंबई इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को मुंबई के इंदिरा डाक पर बने मुंबई इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल (एमआइसीटी) का उद्घाटन करेंगे। यह टर्मिनल समुद्री यात्रा करने वालों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए बनाया गया है। एमआइसीटी भारत का सबसे बड़ा विश्व स्तरीय क्रूज टर्मिनल है। इसकी प्रथम दो मंजिलों (जी- प्लस 1) पर 207000 वर्ग फीट क्षेत्र में फैले 72 चेक-इन और इमिग्रेशन काउंटर हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को मुंबई के इंदिरा डाक पर बने मुंबई इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल (एमआइसीटी) का उद्घाटन करेंगे। यह टर्मिनल समुद्री यात्रा करने वालों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए बनाया गया है।
भारत का सबसे बड़ा विश्व स्तरीय क्रूज टर्मिनल
एमआइसीटी भारत का सबसे बड़ा विश्व स्तरीय क्रूज टर्मिनल है। इसकी प्रथम दो मंजिलों (जी- प्लस 1) पर 2,07,000 वर्ग फीट क्षेत्र में फैले 72 चेक-इन और इमिग्रेशन काउंटर हैं। जबकि अन्य दो मंजिलों (2 प्लस-3) को वाणिज्यिक मंजिलों के रूप में विकसित किया गया है।
नवनिर्मित एमआइसीटी को प्रति वर्ष लगभग 10 लाख यात्रियों को संभालने की क्षमता के साथ डिजाइन किया गया है। यह 11 मीटर ड्राफ्ट और 300 मीटर तक की लंबाई के साथ एक साथ पांच जहाजों को भी संभाल सकता है। पार्किंग स्थल पर एक साथ 300 से अधिक वाहन पार्क किए जा सकते हैं।
एमआइसीटी को एक लहरदार छत के साथ डिजाइन किया
एमआइसीटी को एक लहरदार छत के साथ डिजाइन किया गया है। यह अपनी विशिष्ट वास्तुकला के साथ समुद्री पहचान को दर्शाती है। एमआइसीटी के आधुनिक डिजाइन में वास्तुकला, गुलाबी सुनहरे रंग के अलंकरण और एक विस्तृत छत शामिल है। इसका भव्य प्रवेश द्वार जहां मुंबई की विरासत से प्रेरणा लेता दिखाई देता है, वहीं घुमावदार बैठने की व्यवस्था, सेल्फी प्वाइंट और समुद्री पट्टिकाओं वाले आकर्षक इंटीरियर बहुत खास है।
इसी वर्ष अप्रैल में केंद्रीय बंदरगाह, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने एमआइसीटी पर ध्वजारोहण समारोह में शामिल होने के बाद कहा था कि यह टर्मिनल मुंबई को प्रमुख यात्री हब के रूप में स्थापित करेगा। एमआइसीटी परियोजना में कुल 556 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है।
पीएम कई विकास परियोजनाओं की करेंगे शुरुआत
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को गुजरात में ‘समुद्र से समृद्धि’ कार्यक्रम में भाग लेंगे और भावनगर से 34,200 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। पीएम मोदी धोलेरा विशेष निवेश क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण करेंगे और बाद में लोथल में राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर का दौरा करेंगे।
एक बयान में कहा गया है कि समुद्री क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए मोदी समुद्री क्षेत्र से संबंधित 7,870 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। पीएम श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंदरगाह, कोलकाता में एक नए कंटेनर टर्मिनल, संबंधित सुविधाओं तथा पारादीप बंदरगाह पर विभिन्न सुविधाओं और संबंधित विकास कार्यों की आधारशिला रखेंगे।
कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे
बयान में कहा गया कि समग्र और सतत विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप पीएम मोदी गुजरात के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी केंद्र और राज्य सरकार की 26,354 करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।