बड़े एक्शन की तैयारी में सीएम मान, बुलाई हाई लेवल मीटिंग
धान की खरीद को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान गंभीर नजर आ रहे हैं, जिसके चलते मुख्यमंत्री ने अधिकारियों की एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है।
इस बैठक में धान की खरीद व्यवस्था को लेकर चर्चा होगी। यहीं नहीं सभी जिलों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों के डी.सी. को भी शामिल होने के आदेश दिए गए है। उक्त बैठक मंगलवार दोपहर 1 बजे मुख्यमंत्री भगवंत मान के आवास पर बुलाई गई है।