बाप रे… फैशन के चक्कर में लोग अपने चेहरे का करते हैं ऐसा हाल
आज के समय में तो रोजाना ही फैशन बदलता ही रहता है और लोग भी फैशन के चक्कर में किसी भी हद तक गुजर जाते. सबसे अलग दिखने की चाह में लोग ऐसे-ऐसे काम करते है जिसका आप अंदाज़ा भी नहीं लगा सकते हैं. कई बार तो फैशन के चक्कर में लोग ऐसा भयानक रूप अपना लेते हैं जिसे देखकर अच्छे से अच्छा इंसान डर जाए. हम आपको आज कुछ ऐसे ही इंसानों की अजीबोगरीब तस्वीर दिखा रहे है.
यक़ीनन इन लोगों की तस्वीरें देखने के बाद आपका भी माथा घूम जाएगा. इन तस्वीरों को देखकर ऐसा लग है जैसे कि इन लोगों ने अपने चेहरे पर टैटू बनवा लिया हो लेकिन असल में इसकी सच्चाई तो कुछ और ही है. आपको बता दें इन दिनों एक ऐसा एप ट्रेंड में चल रहा है जिसमें लोग एक-दूसरे से अपने चेहरे की ही अदला-बदली कर सकते हैं. जी हाँ…. सोशल मीडिया पर आए दिन नए-नया फीचर्स आते है और ये फीचर भी उन्ही ने से एक है.
आपको बता दें ना सिर्फ इंसान का चेहरा ही बल्कि आप उस एप के जरिए अपने घर के पेड़-पौधे, जानवर, या किसी भी चीज़ के साथ चेहरा बदल सकते हैं. जी हाँ…. और ये एप आपकी एक नई तस्वीर अपलोड कर देगी जिसे आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर कर सकते है.