बाराबंकी में बोले पीएम मोदी, कहा- जनता के एक-एक वोट का कर्ज चुकाऊंगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चुनाव प्रचार करने उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। इसके बाद पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 4 जून बहुत दूर नहीं है। मोदी सरकार की हैट्रिक बनेंगी। तीसरे टर्म में बड़े-बड़े फैसले लेने हैं। उन्होंने कहा कि मैं बाराबंकी में आपका आशीर्वाद मांगने आया हूं। जनता के एक-एक वोट का कर्ज चुकाऊंगा। पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष मुंगेरी लाल के सपने देख रहा है। इंडिया गठबंधन बिखरना शुरू हो गया है।

‘आपके पास एक ही विकल्प है, कमल का फूल…’
प्रधानमंत्री ने कहा कि आपको काम करने वाले और आपका भला करने वाले सांसद चाहिए, पांच साल मोदी को गाली देने वाले नहीं। इसके लिए आपके पास एक ही विकल्प है। कमल का फूल। उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आप 100 सीसी के इंजन से 1,000 सीसी की रफ्तार ले सकते हैं क्या? आपको विकास की तेज रफ्तार चाहिए तो वो सिर्फ दमदार सरकार ही दे सकती है।भाजपा सरकार ही दे सकती है। इसी दौरान पीएम मोदी ने सीएम योगी की तारीफ करते हुए कहा कि यूपी में अच्छी तरह से सफाई हो रही है। सीएम योगी बहुत अच्छी तरह से सफाई कर रहे हैं। योगी का बुलडोजर सफाई में लगा हुआ है।

सीएम योगी यूपी मे ंअच्छी तरह से सफाई कर रहे हैं: PM मोदी
पीएम मोदी ने जनता को काम करने वाले MP चाहिए। विपक्ष की जमानत जब्त कराना है। पोल खुलने पर विपक्ष बेचैन हो जाता है। उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बबुआ बंगाल से नई बुआ लाए हैं। सपा के शहजादे नई बुआ की शरण में हैं। बुआ ने कहा कि बाहर से समर्थन देंगी। समाजवादी शहजादे का दिल टूट गया है। सपा के सारे अरमां बह गए। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रस ने कर्नाटक को प्रयोगशाला बना दिया है। कर्नाटक में मुसलमानों को ओबीसी बना दिया। ओबीसी का हक छीनकर मुसलमानों को दे दिया गया। वहीं, सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि चारों तरफ एक ही नारा गूंज रहा है। एक बार फिर मोदी सरकार। इंडिया गठबंधन तुष्टिकरण की राजनीति करता है। बाराबंकी को चूकना नहीं है।

अर्थी पर बैठकर कलक्ट्रेट में नामांकन पत्र दाखिल करने गए गोरखपुर लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी राजन यादव उर्फ अर्थी बाबा का पर्चा रद्द कर दिया गया है। ‘अर्थी बाबा’ के नाम से मशहूर यादव ने कहा कि वह निर्वाचन आयोग के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर अर्थी पर बैठकर प्रदर्शन करेंगे। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, जिला निर्वाचन अधिकारी कृष्णा करुणेश की निगरानी में हुई जांच के दौरान यादव सहित 19 नामांकन पत्र विभिन्न खामियों के चलते रद्द कर दिए गए।

Related Articles

Back to top button