‘भारत’ में सल्लू मियां के दमदार लुक को देखकर लोगों ने कहा- ‘फाड़ दिया भाईजान’
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक ‘भारत’ का टीजर आज रिलीज हो गया है. फिल्म के टीज़र ने रिलीज़ होते ही धमाल मचा दिया. सभी इसे खूब पसंद कर रहे हैं और सलमान के लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं. इस फिल्म का अली अब्बास जफर ने किया है.
टीज़र में सिर्फ सलमान खान की ही झलक देखने को मिली है. आपको बता दें इस फिल्म में सलमान के साथ एक बार फिर कैटरीना कैफ नजर आएंगी. भारत में पहली बार सलमान खान एकदम अलग किरदार में नजर आने वाले हैं. और उनके दमदार किरदार का अंदाज़ा आप सभी टीजर को देखकर ही लगा सकते हैं.
भारत फिल्म के आने का फैंस बेसब्री से इंतजार भी कर रहे हैं. भारत का टीज़र देखकर फैंस ने ने सोशल मीडिया पर लिखा-“इसको बोलते हैं तूफान, एक और ब्लॉकबस्टर रास्ते में हैं.” वही एक और अन्य फैन ने लिखा “सलमान भाई ने फाड़ दिया. अबकी बार 500 करोड़ के पार, टीजर बहुत भव्य है, बिल्कुल ब्लॉकबस्टर है, लवली टीजर, सलमान की आवाज बहुत की शानदार है.” इस फिल्म में सलमान और कठिन के अलावा दिशा पाटनी, सुनील ग्रोवर भी नजर आएँगे और साथ ही इसमें वरुण धवन कैमियों करते हुए नजर आएँगे.