मदद के बहाने रोककर बाइक सवार युवक से लूट

घटना से डरे-सहमे युवक ने पूरी रात फार्म हाउस की झाड़ियों में छिपकर गुजारी और सुबह बरेला स्थित बुआ के घर पहुंचकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। बाद में पीड़ित ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई।

बरेला थाना क्षेत्रातंर्गत पड़वार कुंडम मार्ग पर गत रात आधा दर्जन बदमाशों ने मोटर साइकिल सवार युवक को मदद के लिए रुकने गुहार लगाई। बाइक सवार युवक रुका तो आरोपियों ने उसकी बाइक, मोबाइल और नकदी लूट ली। आरोपियों के भय से युवक भागकर नजदीक के फार्म हाउस की झाड़ियों में छिप गया। युवक पूरी रात डरा सहमा झाड़ियों में छिपा बैठा रहा। सुबह होने पर युवक ने बरेला निवासी बुआ के घर पहुंचकर घटना के संबंध में जानकारी दी। इस बाद पीड़ित ने बरेला थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई।

बरेला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गोरखपुर अनगढ़ महावीर मंदिर के समीप रहने वाला 20 वर्षीय कुनाल बर्मन 26 अगस्त की रात लगभग 8 बजे पड़वार होते हुए अपनी बड़ी मम्मी सरस्वती के घर बघराजी घूमने के लिए मामा की मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एन पी 9217 से जा रहा था। युवक को रात लगभग 9-30 बजे प्रेमलीला फार्म हाउस के समीप दो मोटर सायकल एवं काले रंग की स्कूटी लेकर 6 अज्ञात व्यक्ति ने मदद के लिए आवाज लगाई।

युवक के रुकने पर आरोपियों युवक के पास पहुंचे और धमकाते हुए मोटरसाइकिल की चाबी निकाल ली। इसके बाद जेब में रखा एक कीपेड मोबाइल तथा नकदी 1500 रुपये लूट लिये। सभी व्यक्ति मुुंह में कपड़ा बाधे हुए थे। युवक मौका पाकर घटना स्थल में मोटर साइिकल छोड़कर भाग निकला और सचिन उपाध्याय के फार्म हाउस के पीछे झाड़ियों में छिप गया। आरोपी युवक उसकी मोटर साइकिल लेकर फरार हो गये। युवक पूरी रात झाड़ियों में छिपा रहा और सुबह 11 बजे बर्मन मोहल्ला बरेला अपनी बुआ वर्षा बर्मन के घर पहुंचा। पुलिस ने आरोपी अज्ञात आरोपी युवकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनके संबंध में पतासाजी प्रारंभ कर दी है।

Related Articles

Back to top button