महात्मा गांधी के ये 5 दमदार विचार आपने भी जीवन का कर देंगे उद्धार
भारत के राष्ट्रपिता कहे जाने वाले महात्मा गांधी को आज ही के दिन साल 1948 में नाथूराम गोडसे ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी.आपको बता दें महात्मा गांधी ने अहिंसा को अपना सबसे बड़ा हथियार बनाया था और फिर उन्होंने इसी के जरिए अंग्रेजों को देश से बाहर का रास्ता दिखाया था. 30 जनवरी के दिन रोजाना की तरह महात्मा गांधी उस दिन भी शाम की प्रार्थना के लिए जा रहे थे और तभी अचानक से नाथूराम गोडसे ने उन्हें बहुत करीब से गोली मारी. इसके बाद महात्मा गांधी साबरमती का संत ‘हे राम’ कहकर दुनिया को अलविदा कह गए थे. अब भले ही महात्मा गांधी इस दुनिया में ना हो लेकिन उनके कुछ खास विचार आपके जीवन में भी उद्धार कर सकते हैं. आईये जानते हैं उनके इन खास विचारों के बारे में-
-कमजोर कभी माफ़ी नहीं मांगते. क्षमा करना तो ताकतवर व्यक्ति की विशेषता है.
-व्यक्ति की पहचान उसके कपड़ों से नहीं, उसके चरित्र से होती है.
-आपको इंसानियत पर कभी भी भरोसा नहीं तोड़ना चाहिए क्योंकि इस दुनिया में इंसानियत एक ऐसा समुद्र है जहां अगर कुछ बूंदें गंदी हो भी जाएं तो भी समुद्र गंदा.
-आजादी का कोई मतलब नहीं, अगर इसमें गलती करने की आजादी शामिल न हो.
-एक आंख के बदले आंख ही पूरी दुनिया को अंधा बना कर समाप्त होता है.