महिलाओं को जल्द मिलने लगेंगे रुपये, लाडो लक्ष्मी योजना को लेकर आई बड़ी ख़बर

हरियाणा सरकार ने बजट में महिलाओं के लिए ‘लाडो लक्ष्मी योजना’ का ऐलान किया है, जिसमें महिलाओं को हर महीने 2,100 रुपये मिलेंगे। इस योजना के लिए 5 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

बताया जा रहा है कि महिलाओं को महीने में 2100 रुपये दिए जाने की घोषणा किसी भी समय लागू हो सकती है। प्रदेश सरकार में इस बात को लेकर मंथन किया जा रहा है कि लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ आर्थिक रूप से कमजोर (बीपीएल) श्रेणी की महिलाओं को प्रदान किया जाए या फिर पति-पत्नी की आय मिलाकर तीन लाख रुपये वार्षिक तक आय वाली महिलाओं को लाडो लक्ष्मी माना जाए।

सरकार का बीपीएल में आय की जांच का फैसला भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा है, ताकि गलत तरीके से गरीब बने लोग पहले ही योजना से बाहर हो जाएं। ऐसे में सरकार परिवार पहचान पत्र की भी जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button