मेरठ के कबाड़ी बाजार से निकली सेक्स वर्करों का शहर में जाल फैला हुआ है। शहर के पॉश इलाके आबूलेन और शास्त्रीनगर में कोठियों में देह व्यापार के काले कारनामे का भंडाफोड़ होने पर परत दर परत खुलने लगी हैं। यहां गढ़ रोड स्थित महिला इंस्पेक्टर के होटल में भी सेक्स रैकेट चल रहा है। एक व्यक्ति खुद को होटल मैनेजर बताकर बाहर से लड़कियां बुलाने की सौदेबाजी करता है।
आबूलेन, साकेत और शास्त्रीनगर की कोठियों में सेक्स रैकेट चल रहा है। इसका खुलासा सोमवार को स्टिंग करके किया था। गढ़ रोड पर एक महिला इंस्पेक्टर के होटल में भी सेक्स रैकेट चलना बताया गया। अमर उजाला ने इसकी छानबीन की तो चौंकाने वाली बात सामने आई।
गढ़ रोड स्थित एक होटल में भी सेक्स रैकेट चलने की बात सामने आई तो पता चला कि यह होटल एक महिला इंस्पेक्टर का पति चलाता है। होटल मैनेजर बाहर से लड़कियां बुलाने के लिए सौदेबाजी कर रहा था। इंस्पेक्टर का होटल होने के चलते पुलिस जाने की जहमत नहीं उठाती
सेटिंग से चलता है धंधा
वीआईपी लोगों की कोठियों और होटलों में सेक्स रैकेट चलने की जानकारी पुलिस के पास भी है। पुलिस की साठगांठ से यह धंधा शहर में चल रहा है। इस धंधे को चलाने वाले ठेकेदार कहते हैं कि थाना पुलिस के पास वह मोटा पैसा पहुंचाते हैं। जिसके चलते पुलिस खामोश रहती है।
विनोद का फैला नेटवर्क
आबूलेन निवासी विनोद का शहर में बड़ा नेटवर्क फैला है। कोठियों से लेकर होटलों तक कहां-कहां लड़की जानी हैं, इसकी पूरी जानकारी विनोद को है। आरोपी विनोद ने बताया कि लोकल लड़की को दो हजार रुपये तक देते हैं। जबकि विदेशी लड़की पांच हजार रुपये लेती है। अमर उजाला स्टिंग में विनोद लोकल व विदेशी लड़कियों की अलग-अलग कीमत बता रहा है।