मिली जमानत, विवेक तिवारी मर्डर केस में एक सिपाही को
लखनऊ के भीड़भाड़ वाले इलाके में सरेराह विवेक तिवारी की गोली मारकर हत्या करने के मामले में आरोपी एक सिपाही को कोर्ट से जमानत मिल गई है। जमानत पर जेल से बाहर आने वाले सिपाही का नाम संदीप कुमार है। कोर्ट ने उसे सबूतों के अभाव में जमानत दी है।
मालूम हो कि विवेक तिवारी एप्पल कंपनी में एक्जक्यूटिव थे। जमानत पाने वाले सिपाही संदीप कुमार पर ही उन्हें गोली मारने का आरोप था। जिस वक्त दो पुलिसकर्मियों ने उनकी हत्या की वह कार में अपने ऑफिस की सहयोगी के साथ मौजूद थे।