ये कपल एक दूजे से करते है बेहद , प्यार यहां प्यार भी है और भरोसा भी

शो में सलमान खान ने शोएब से पूछा कि आखिर शादी के 6 महीने बाद ही दीपिका को ‘बिग बॉस’ के घर में क्यों भेजना चाहते हैं? इसके बाद वह दीपिका और शोएब से मजाक करने लगे। इस बीच शो में दीपिका कक्कड़ ने बताया कि उनका और शोएब का रिश्ता काफी मजबूत है। हम लोगों के ऊपर बहुत जिम्मेदारियां है इसी वजह से ‘बिग बॉस’ में आने का फैसला लिया। बता दें कि टीवी सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ की सिमर यानी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ काफी समय से अपने को-स्टार शोएब इब्राहिम को डेट कर रही थी। कुछ समय पहले दीपिका ने शादी के बारे में बात करते हुए कहा था कि वे शोएब के शादी का सवाल पूछने का इंतजार कर रही थीं।
शोएब के शो छोड़ने के बाद दीपिका काफी परेशान हो गयी थीं। क्योंकि शो छोड़ते ही शोएब अपने प्रोजेक्ट के लिए 40 दिन के आउटडोर शेड्यूल के लिए रवाना हो गए थे। खबर है कि दीपिका ने खुद को शोएब से दूर कर लिया था। हालांकि दोनों एक-दूजे का साथ हमेशा देते थे, लेकिन देखते ही देखते दोनों की शादी हो गई और आज खुशहाल लाइफ जी रहे हैं। 

Related Articles

Back to top button