रजनीकांत की बेटी सौंदर्या की शादी की तैयारी पूरी, देखें प्री-वेडिंग पार्टी की PICS
सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी सौंदर्या रजनीकांत 11 फरवरी को अभिनेता-उद्योगपति विशागन वनंगमुदी से दूसरी शादी करने जा रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शादी से पहले इन्होंने प्री-वेडिंग पार्टी रखी, जो चेन्नई में स्थित राघवेंद्र कल्याण मंडप्पम में आयोजित किया गया था. अब इस प्री-वेडिंग पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इन तस्वीरों में सौंदर्या और उनके होने वाले पति विशागन की जोड़ी काफी जम रही है.




ग्राफिक्स डिजायनर के तौर पर अपना करियर शुरू करने वाली सौंदर्या ने ‘बाबा’, ‘मजा’, ‘संदाकोझी’ और ‘शिवाजी’ जैसी फिल्मों में काम किया है. वहीं विशागन ने 2018 में तमिल फिल्म ‘वंजागर उलागम’ के साथ अभिनय करियर की शुरुआत की थी.
