रामलीला में राम की जगह दूसरे शख्स से भिड़ गया रावण

रामलाली और दशहरा का पावन पर्व बीतने के बाद अब इससे से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक रामलीला में ऐसी घटना घटी, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि रामायण का पौराणिक युद्ध असली महाभारत में बदल गया। वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

रावण ने बरसाए थप्पड़
वीडियो में आप देख सकते हैं कि रामलीला के दौरान रावण बने कलाकार का किसी शख्स के विवाद हो जाता है। इसके बाद रावण राम से युद्ध करने की जगह उस व्यक्ति से भिड़ जाता है और उस पर हमला करता है। रावण ने शख्स को एक के बाद एक कई थप्पड़ जड़ दिए। रामलीला देखने आए दर्शक ने इस अनोखे युद्ध का वीडियो बान लिया।

अब यह वीडियो इतना वायरल हो रहा है कि लाखों लोग इसे देख चुके हैं, तो वहीं हजारों लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है। वीडियो पर लोग मीम्स बना रहे हैं। वीडियो को देखकर आपका दिन बन जाएगा।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @akshayrohtak_ नाम के अकाउंट से वीडियो को शेयर किया गया है। वीडियो पर लोग मजेदार प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक शख्स ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है- उधर, युद्ध चरम सीमा पर है और इधर ये मनुष्य रावण से अकेले पंगे ले रहा।

एक शख्स ने लिखा- रावण भाई! मेघनाद और कुंभकर्ण को भी बुला लो फिर मिलकर इसको मारना। एक अन्य लिखा- रावण के बंदों को कॉल करो, भाई का इधर मैटर हो गया।

Related Articles

Back to top button