राहुल हत्याकांड का आरोपी टाइलों की फैक्टरी में छिपा था

अंबाला। बब्याल की सिसौदिया धर्मशाला के निकट 11 सितंबर को हुए राहुल हत्याकांड मामले में पकड़े गए आरोपी शिवम को मंगलवार पुलिस ने कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया। आरोपी हत्या करने के बाद पुलिस को चकमा देने के लिए बोह के निकट टाइलों की फैक्टरी में छिपा हुआ था।
पुरानी रंजिश के चलते ही शिवम ने राहुल पर चाकू से हमला किया था। इस मामले में पुलिस ने पहले चार आरोपियों बब्याल निवासी लखन व विशाल, शीशपाल उर्फ शैली उर्फ साहिल, विक्की उर्फ सत्तू को अभी तक गिरफ्तार कर जेल चुकी है। कोर्ट में पेश करने के बाद चारों आरोपियों को जेल भेज दिया गया था।