रिक्सा चलाकर तेजबहादुर यादव ने कोरोना में की जनसेवा
लखनऊ – जहाँ एक तरफ कोरोना से निपटने को लेकर केन्द्र और राज्य सरकार लगातार कार्य कर रही थी, पूरे देश मे लॉक डाउन कर दिया गया था, सरकार के साथ साथ सामाजिक संगठन भी इस सेवा में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे थी जिससे लोग घर से न निकले और कोई भूखा न रहे इसी बीच जनता की सेवा में ऐसे लोग भी निकल कर सामने आ रहे है जो न सिर्फ गरीब है बल्कि शारीरिक रूप से निःशक्त भी है । गोमती नगर विस्तार कम्युनिटी किचन के सहयोग में खाना वितरित करने में तेजबहादुर यादव अपनी बैट्री रिक्सा के साथ निःशुल्क मद्त कर रहे थे। तेजबहादुर मूल रूप से बाराबंकी के रहने वाले है और अपने परिवार के साथ लखनऊ में रहकर बैट्री रिक्सा चलाकर अपना भरण पोषण करते है लेकिन इस आपातकाल में जहां एक तरफ पूरा देश जनसेवा के साथ साथ कोरोना से निपटने के लिए सतर्क है वही तेजबहादुर जैसे लोग जनसेवा में आगे बढ़ कर समाज के लिए प्रेरक बने हुवे थे। तेजबहादुर प्रतिदिन हजारों गरीबो तक जाकर खाना वितरित कराके भूखों को खाना खिलाते थे तेजबहादुर की बहादुरी जनता के लिए एक मिशाल और प्रेरणा का स्रोत है।