रोहतक में मर्डर: बदमाशों ने ई-रिक्शा चालक को मारे चाकू

रोहतक में अपराधी लगातार सक्रिय हैं। बलियाना के दोहरे हत्याकांड व काहनी के सपना हत्याकांड के बाद वीरवार रात को नए बस स्टैंड के पास ई-रिक्शा चालक रामगढ़ी कॉलोनी निवासी अभिषेक (21) की किसी ने चाकू मारकर हत्या कर दी। अर्बन एस्टेट थाना पुलिस वारदात की जांच पड़ताल कर रही है।
पुलिस के मुताबिक वीरवार रात करीब दो बजे सूचना मिली कि नए रामगढ़ी कॉलोनी के युवक अभिषेक को रात करीब साढ़े 12 बजे पीजीआई में लाया गया। उसके सीने व पेट में मारे गए थे। जिस समय उसे लाया गया, उस समय वह दम तोड़ चुका था। पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन कोई परिजन नहीं मिला। नए बस स्टैंड चौकी प्रभारी अशोक कुमार का कहना है कि शव को पीजीआई के डेड हाउस में रखवा दिया है। परिजनों के बयान दर्ज होने के बाद ही वारदात का पता लग सकेगा। आखिर किसने व क्यों अभिषेक की चाकू मारकर हत्या की है। पता चला है कि अभिषेक ई-रिक्शा चलाता था।
यूं हुई नवंबर माह में बड़ी वारदात
नवंबर माह में हत्या की यह तीसरी वारदात है। सात नवंबर को बलियाना गांव में पुरानी रंजिश के चलते धर्मबीर व उसके बेटे दीपक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पांच आरोपियों को काबू किया था। 19 नवंबर की रात को काहनी गांव में प्रेम विवाह से नाराज भाई ने बहन की गोली मारकर हत्या कर दी। बचाव में आए उसके देवर को भी गोली मार दी। पुलिस वारदात के 27 घंटे के अंदर चार आरोपियों को मुठभेड़ के बाद काबू कर लिया। अब वीरवार रात को ही किसी ने नए बस स्टैंड के नजदीक अभिषेक नाम के युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। अभी तक हमलावरों का सुराग नहीं लग सका है।



