विद्यानन्द कालोनी में सिर में ईंट मारकर युवक की हत्या

पानीपत में थाना चांदनी बाग की विद्यानन्द कॉलोनी में एक युवक कमल की सिर में ईंट मारकर हत्या कर दी गई। युवक का शव कालोनी में ही एक खाली मकान में पड़ा मिला। परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मृतक के सिर और चेहरे पर चोट के गंभीर निशान थे। पुलिस ने उसके कुछ साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
कालोनी के रोहताश ने बताया कि उनके तीन बेटे और एक बेटी है, जिसमें सबसे छोटा कमल सनौली रोड पर एक पत्थर के गोदाम में लोडिंग का काम करता था। मंगलवार को वह ड्यूटी पर गया था। रात को वापस नहीं आया तो सुबह परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। करीब 7 बजे कालोनी के ही एक खाली प्लॉट में कमल का शव पड़ा मिला। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।



