विराट कोहली गाबा में ऑस्ट्रेलियाई फैंस से ‘भिड़े’, कैच लेने के बाद किया कुछ ऐसा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है। पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ा था और सिर्फ 13.2 ओवर ही खेले जा सके थे। इसके बाद दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने अपना दम दिखाया और शुरुआती सेशन में बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस बीच विराट कोहली अपनी जानी-पहचानी एनर्जी में दिखे और गाबा स्टेडियम में मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई फैंस से भिड़ भी गए। कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई फैंस को उनकी हरकत का करारा जबाव दिया है।

दरअसल, गाबा में मौजूद ऑस्ट्रेलियाई फैंस टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को हूट कर रहे थे। इसका कारण सिराज और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड के बीच एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में हुआ विवाद था। ऑस्ट्रेलियाई फैंस मैच में लगातार शोर मचा रहे थे और जैसे ही विकेट गिरा कोहली ने उन्हें शांत रहने का कह दिया।

ऐसे किया चुप
कोहली का ये रिएक्शन मार्नस लाबुशेन के आउट होने के बाद आया। 34वां ओवर फेंक रहे थे नीतीश रेड्डी। इस ओवर की दूसरी गेंद रेड्डी ने ऑफ स्टंप की लाइन में फेंकी जिस पर लाबुशेन ने ड्राइव करना चाहा, लेकिन गेंद ने बल्ले का किनारा लिया और स्लिप में कोहली की तरफ गई जिन्होंने शानदार कैच लेकर अपनी टीम को बड़ी सफलता दिलाई। कोहली जब कैच लेने का सेलिब्रेशन कर रहे थे तब उन्होंने स्टैंड में बैठे ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों की तरफ देखते हुए मुंह पर उंगली रख उन्हें चुप रहने की बात कही।

कोहली का ये वीडियो इस समय जमकर वायरल हो रहा है। कोहली अपनी आक्रामक शैली के लिए जाने जाते हैं। वह इस तरह की हरकतें करते रहते हैं। वह चुप बैठते नहीं हैं और लगातार कुछ न कुछ करते रहते हैं।

सिराज ने किया टोटका
इससे पहले जब भारत को विकेट नहीं मिल रहे थे तब मोहम्मद सिराज ने एख टोटका सा किया और भारत को सफलता मिल गई। जब लाबुशेन स्ट्राइक पर थे तब उन्होंने उस छोर की गिल्लियों की अदला-बदली कर दी थी जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज नीतीश रेड्डी का शिकार हो गए। लाबुशेन ने 12 रन ही बनाए।

Related Articles

Back to top button