वीटा ने दूध, दही और पनीर के दाम बढ़ा दिए: हरियाणा
अमूल और मदर डेयरी के बाद अब वीटा ने भी दूध, दही और पनीर के दाम बढ़ा दिए हैं। सीधे 2 से 25 रुपये तक का इजाफा किया गया है। दरअसल गर्मी में दूध की मांग ज्यादा हो रही है, लेकिन प्लांट में दूध कम मात्रा में पहुंच रहा है। इसलिए वीटा ने 22 जून से दूध उत्पादों के रेट बढ़ाकर लागू भी कर दिए गए हैं। दूध 2 रुपये प्रति किलोग्राम, दही 5 रुपये प्रति किलोग्राम महंगी हो गई है। वहीं पनीर के रेट में एकदम से 25 रुपये प्रति किलोग्राम का इजाफा किया गया है।