वेस्टर्न लुक की शौक़ीन हैं तो ये ड्रेस करें ट्राई
आजकल जिसे देखो वो वेस्टर्न ड्रेस में ही नजर आता है. इसमें वो खुद को ज्यादा कम्फर्टेबल समझते हैं. इन ड्रेस में लड़कियां आप अपना कूल लुक सबके सामने प्रदर्शित करते है. इससे उनका लुक अट्रैक्टिव भी दिखता है. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही वेस्टर्न ड्रेस लेकर आये है जिनसे आप अपना कूल लुक दर्शा सकती है तो आइये जानते है इस बारे में. इससे आप अपने लुक और भी जानदार बना सकती है.
* Ruffle Pallazos
रफ्ल्ड ड्रेस आजकल सबकी पसंदीदा ड्रेसेस में से है. इसको पहनने के बाद फैशन ट्रेंड के अनुसार खुद रखते है और साथ ही बहुत कूल लुक भी मिलता है.
* High Waist Jeans
इस तरह की जीन्स को पहनने के बाद आप खुद को स्टायलिश बना देती है इसे ड्रेस से आपका फैशन सेन्स सबको अच्छा लगने लगता है.
* Wrap Dress
इस ड्रेस में आप ग्लेमर लुक सबके सामने पेश करती है और साथ ही आप बहुत हद तक खुद को फैशनएबल भी बना देती है. साथ ही आप बहुत बोल्ड लगेगी.
* Two – Piece Dress
इन ड्रेसेस को आप किसी विशेष अवसर पहन सकती है जिससे आपका ग्लेमरस सबके सामने निकल कर आता है.