वो गए थे विदेश में पढ़ाई करने, लेकिन पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार…
श्रीलंकाई अधिकारियों ने वीजा शर्तों का उल्लंघन करने के आरोप में इस साल 73 भारतीयों को गिरफ्तार किया है. आव्रजन एवं प्रवासी विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि यहां से करीब 60 किलोमीटर दूर माटुगामा में एक फैक्ट्री से कुल 49 भारतीयों को गिरफ्तार किया गया.
वीजा खत्म होने के बाद…
उन्होंने बताया कि वे वीजा अवधि खत्म होने के बाद भी रह रहे थे. अधिकारियों ने बताया कि पिछले महीने इंगिरिया में एक फैक्ट्री में काम करने वाले 24 भारतीयों को वीजा अवधि खत्म होने के बाद भी देश में रहने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
जल्द भेजे जाएंगे स्वदेश
अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार भारतीयों को आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद भारत भेजा जाएगा. भारतीय छात्रों को हिरासत में लिए जाने पर फिक्र जताते हुए भारत ने नई दिल्ली में अमेरिकी दूतावास को शनिवार को ‘डिमार्श’ जारी किया. इसके अलावा भारत ने पकड़े गए छात्रों तक राजनयिक पहुंच की मांग भी की है.