शादी करते ही ‘मन्नत’ पहुंचा ये न्यूली मैरिड कपल, शाहरुख़ ने दिया आशीर्वाद
शाहरुख खान की तो दुनिया दीवानी हैं. उनके कुछ फैंस तो ऐसे है जो किंग खान के लिए कुछ भी कर सकते हैं. आपको बता दें शाहरुख़ को दुनिया भर में ‘रोमांस के किंग’ के तौर पर जाना जाता है. रोजाना सैकड़ों लोग उनके घर मन्नत के बाहर आकर फोटोज खिंचवाते हैं.
हाल ही में एक न्यूली वेड कपल ने मन्नत के बाहर आकर शाहरुख़ का आशीर्वाद लिया. जी हाँ…. जहां एक ओर शादी के बाद जोड़े भगवान का आशीर्वाद लेने के लिए मंदिर जाकर माथा टेकते हैं वही ये कपल शादी के बाद तुरन्त ‘मन्नत’ के बाहर पहुंचा और शाहरुख के सिग्नेचर स्टाइल में पोज देकर तस्वीर क्लिक कराई. उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
आपको बता दें इस कपल ने फोटो को अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर साथ में शाहरुख़ को टैग भी किया. खास बात तो ये है कि जब शाहरुख को जब यह पता चला तो उन्होंने भी अपनी प्रतिक्रिया देने में भी जरा भी देर नहीं की. शाहरुख़ ने उनके फोटो को रिपोस्ट करते हुए लिखा- ‘गॉड ब्लेस यू.’ आपको बता दें इन दिनों शाहरुख़ अपनी आगामी फिल्म जीरो के प्रमोशन में बिजी चल रहे है. उनकी ये फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज़ होगी.