शोपियां में मुठभेड़ जारी, 2 आंतकियों को सुरक्षाबलों ने किया ढेर
जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि शोपियां जिले में कुछ आतंकवादी घात लगाए बैठे हैं, जिसके बाद उन्होंने ऑपरेशन चलाया और मुठभेड़ शुरू हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मुठभेड़ शोपियां के दारुमडोरा कीगम क्षेत्र में चल रही है. यहां पर सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को घेर लिया है. फिलहाल दोनों ओर से फायरिंग जारी है.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने घेराबंदी की और तलाशी अभियान चलाया. उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान मौके पर छिपे आतंकवदियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं. उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.