सत्यनारायण बाबा के दर पहुंचे सीएम साय, प्रदेशवासियों के सुख,शांति और समृद्धि की कामना की

सावन सोमवार आज 11 जुलाई से शुरू हो गया है, जो 9 अगस्त तक रहेगा। इस मौके पर छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनायें दी है।

सावन सोमवार आज 11 जुलाई से शुरू हो गया है, जो 9 अगस्त तक रहेगा। इस मौके पर छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनायें दी है। उन्होंने सभी नागरिकों के जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की है। इससे पूर्व सीएम साय ने रायगढ़ जिले के ग्राम कोसमनारा स्थित 108 सत्यनारायण बाबा धाम पहुंचकर भगवान भोलेनाथ की विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाल जीवन के लिए प्रार्थना की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रावण मास शिवभक्तों के लिए अत्यंत महत्व का समय होता है। इस मास में श्रद्धालु विशेष रूप से सोमवार का व्रत रखते हैं और गहन भक्ति भाव से भगवान शंकर की पूजा-अर्चना करते हैं। सावन के दौरान शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है और विभिन्न स्थानों से श्रद्धालु कांवर यात्रा पर निकलते हैं। मुख्यमंत्री ने कामना की कि भगवान शिव की कृपा सभी पर बनी रहे तथा यह पावन मास प्रदेशवासियों के जीवन में नई ऊर्जा और शांति का संचार करे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु पूर्णिमा का दिन श्रद्धा, आस्था और मार्गदर्शन के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का अवसर है। कोसमनारा स्थित यह धाम लोगों की आस्था का केंद्र है और यहां की आध्यात्मिक ऊर्जा आत्मबल प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनकल्याण के मार्ग पर गुरुजनों के आशीर्वाद और जनआशीर्वाद के साथ निरंतर आगे बढ़ रही है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ वित्त मंत्री ओपी चौधरी, रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया, राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह, विधायक पुरंदर मिश्रा और महापौर जीवर्धन चौहान उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button