सीएम धामी ने उपनल कार्मिकों के हित में लिया महत्वपूर्ण निर्णय

उपनल-आउटसोर्स कर्मियों को अब समान काम के लिए समान वेतन मिलेगा। दरअसल, उत्तराखंड में समान कार्य, समान वेतन की मांग को लेकर उपनल कर्मियों का 16 दिन से आंदोलन चल रहा था। हाईकोर्ट भी सरकार को उपनल कर्मियों को समान वेतन देने के आदेश जारी कर चुकी है। हाईकोर्ट ने सरकार को आदेश दिए हैं कि दिसंबर से उपनल कर्मियों को समान वेतन देना सुनिश्चित करें। बावजूद इसके उपनल कर्मियों की मांग पूरी नहीं हो रही थी। आक्रोशित उपनल कर्मी लगातार आंदोलन पर बैठे हुए थे। इसी को लेकर मंगलवार शाम सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में समिति की बैठक बुलाई गई थी। तय हुआ कि पहले चरण में 12 साल या उससे अधिक समय से उपनल के जरिए विभागों में सेवाएं दे रहे कर्मियों को समान वेतन दिया जाएगा। देर शाम सैनिक कल्याण सचिव दीपेंद्र चौधरी की ओर से इसका आदेश जारी होने के बाद उपनल कर्मचारी महासंघ ने 16 दिन से चल रहे आंदोलन को स्थगित कर दिया। कर्मचारी आज से अपने विभागों में काम पर लौटेंगे।

बैठक के तत्काल बाद आदेश

सीएम की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सचिव कार्मिक शैलेश बगौली, प्रमुख सचिव वित्त आरके सुधांशु, सचिव मुख्यमंत्री विनय शंकर पांडे और सचिव सैनिक कल्याण दीपेंद्र चौधरी मौजूद रहे। बैठक में लिए गए निर्णयों के बारे में प्रतिनिधिमंडल को अवगत कराया गया। कर्मचारियों ने कहा कि जब तक शासनादेश जारी नहीं हो जाता है वह हड़ताल खत्म नहीं करेंगे। उपनल कर्मचारियों के इस ऐलान के करीब पौन घंटे बाद ही सैनिक कल्याण सचिव दीपेंद्र चौधरी की ओर से ‘समान कार्य के लिए समान वेतन’ का शासनादेश जारी कर दिया गया। डीएम देहरादून को भी यह आदेश भेजा गया है। सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह आदेश के साथ देर शाम धरनस्थल पर पहुंचे। फैसले के बाद उपनल कर्मचारी महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम से मुलाकात की। सीएम ने कहा कि सरकार कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।

सरकार ने सेवा शर्त जोड़ी

सरकार ने समान कार्य समान वेतन के दायरे में सेवा शर्त को जोड़ा है। इसमें 12 साल की नियमित सेवा करने वाले उपनल कर्मचारियों को न्यूनतम वेतनमान और महंगाई भत्ता समान कार्य समान वेतन के सिद्धांत पर देय होगा। इस दायरे में 20 हजार से ज्यादा उपनल कर्मचारियों में से करीब पांच हजार कर्मचारी आ रहे हैं। उपनल कर्मचारियों को चरणबद्ध तरीके से फैसले का लाभ मिलेगा। हालांकि आदेश में यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि चरणबद्ध प्रक्रिया में कितने महीने या वर्ष का अंतराल होगा।

Categories : births deaths 20th-century American novelists 21st-century American novelists American romantic fiction writers American women novelists People from Navarro County, Texas Texas Woman's University alumni African-American women writers Women romantic fiction writers 20th-century American women writers 21st-century American women writers African-American writers. Simply put, your gear ratio compares the number of teeth in your front chainring to the number of teeth in your rear chainring. Coventry University is an exempt charity under the Charities Act. This centre dates back to and was the first ambulance station outside Brisbane. The west coast of Sweden in fact has greater ocean surface level differences depending on changes in atmospheric high- or low air pressures, which has nothing to do with tides. Singapore—In late September, at the height of the haze that affected South East Asia, including parts of Singapore, news emerged that there were three companies with ties to Singapore that were linked to the forest fires that caused the haze. First page out : As fast as 17 seconds black as fast as 24 seconds color. Light and variable wind becoming north around 5 mph in the morning. The Antares is a great all round diesel cruiser, ideal for cruising and fishing or diving. They are led to believe that the child has been brought in the wrong country estate of Romolini. Stephen Vogt, the veteran catcher who joined the Giants this season, said Bochy seemed to have a left-hander and a right-hander warming up whenever a starter had reached about 85 pitches. Family Chevrolet is proud to offer a wide selection of trucks in Laredo, including the Silverado, one of the most popular ones on the road. You may opt to book for our Premier Queen room with extra person fees or our two-bedroom suites good for 4.

Related Articles

Back to top button