सीएम यादव इंदौर में करेंगे 64 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन

इंदौर के अलग-अलग इलाकों में 64 करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्य होंगे। इसका भूमिपूजन सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव करेंगे। शहर के विधानसभा क्रमांक 3 व 4 में अमृत-2.0 योजना और मुख्यमंत्री नगरीय क्षेत्र अधोसंरचना निर्माण योजना के तहत यह काम होंगे।

छावनी चौराहे से चंद्रभागा ब्रिज तक छह करोड़ की लागत से 300 एमएम से 900 एमएम व्यास की तीन किमी लंबी सीवर लाइन बिछाने के काम के अलावा रामबाग चौराहे से अहिल्या आश्रम तक रिव्हर फ्रंट विकास कार्य किया जाएगा। एक किलोमीटर से ज्याद लंबे काॅरिडोर में 19 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसमें वॉक-वे निर्माण, गेबियन वॉल, पिचिंग, स्ट्रीट लाइटिंग, म्यूरल वाल आर्ट जैसे सौंदर्यीकरण कार्य शामिल हैं। इसके अलावा सरवटे बस स्टैंड-जूनी इंदौर ब्रिज से चंद्रभागा होते हुए पंढरीनाथ चौराहा तक साढ़े 9 करोड़ की लागत से सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन भी किया जाएगा।

इन कार्यों के पूर्ण होने पर क्षेत्र में मास्टर प्लान सड़क एवं ड्रेनेज लाइन कानेटवर्क तैयार होगा। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4 में सुदामा नगर सेक्टर डी और ई में तीस करोड़ रुपये की लागत से 34 किलोमीटर लंबी सीवरेज लाइन बिछाई जाएगी। इन कामों को सिंहस्थ से पहले करने का लक्ष्य रखा गया है,क्योकि सरवेटे बस स्टैंड की सड़क दो स्टेशनों को जोड़ेगी। शहर में 200 करोड़ की लागत से मास्टर प्लान की 23 सड़कों का काम भी शुरू हो चुका है।

Related Articles

Back to top button