सीएम सैनी को अपशब्द बोलते हुए युवक ने किए कई फायर

शिक्षिका मनीषा की मौत के विरोध में सोमवार शाम हांसी में निकाले गए कैंडल मार्च के दौरान एक युवक ने सनसनीखेज़ हरकत कर दी। जाट धर्मशाला के सामने युवक ने मंच से माइक पर बोलते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी समेत कई नेताओं के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द कहे और पिस्तौल लहराते हुए 3 हवाई फायर कर दिए।
घटना का वीडियो मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
तैश में आकर की फायरिंग
बताया जा रहा है कि सोमवार को शिक्षिका मनीषा मामले में हांसी शहर में शांतिपूर्ण ढंग से कैंडल मार्च निकाला गया था। कार्यक्रम के समापन के बाद आयोजकों के संबोधन के दौरान अचानक शमशेर पिस्तौल लेकर मंच पर आ गया और भीड़ के सामने गोलीबारी की। इस घटना से मौके पर मौजूद लोगों में दहशत फैल गई, हालांकि किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा- पुलिस
पुलिस के अनुसार, वीडियो में दिख रहा युवक पटौदी गांव निवासी शमशेर है, जो तोशाम थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।