सैनी मंत्रिमंडल की बैठक आज, बजट सत्र की तारीख समेत कई एजेंडों पर लगेगी मुहर
बैठक में मुख्य फैसला बजट सत्र पर लिया जाना है। हरियाणा सरकार बजट की तैयारियों में जोर-शोर से जुटी हुई है।
सीएम नायब सिंह सैनी ने आज मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है। बैठक में हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र की तारीख पर मुहर लग सकती है। हरियाणा सरकार बजट सत्र फरवरी के दूसरे हफ्ते में बुला सकती है।
मंत्रिमंडल की बैठक में कई और महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लग सकती है। जिसमें वह फैसले शामिल होंगे, जो पिछले दिनों लिए गए हैं। बैठक सिविल सचिवालय में सुबह 11 बजे होगी।
बैठक में मुख्य फैसला बजट सत्र पर लिया जाना है। हरियाणा सरकार बजट की तैयारियों में जोर-शोर से जुटी हुई है। वित्त मंत्री के तौर पर सीएम नायब सैनी बजट को लेकर विभिन्न वर्गों के साथ लगातार बैठकें कर रहे हैं, बल्कि पहली बार वित्त विभाग ने आम जनता से विभिन्न श्रेणियों में ऑनलाइन सुझाव भी मांगे हैं। अच्छे सुझावों को बजट में शामिल किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि अब तक सरकार को दो हजार से ज्यादा सुझाव मिल चुके हैं। वहीं, सीएम सैनी ने सभी विधायकों से भी बजट के लिए सुझाव मांगे हैं। इसके अलावा मंत्रिमंडल की बैठक में विभिन्न विभागों के एजेंडे पर भी मुहर लग सकती है। बैठक में फसल विविधीकरण के तहत सात हजार की राशि बढ़ाकर दस हजार रुपये, ईंट भट्ठों की एकमुश्त सेटलमेंट जैसे अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर मुहर लगा सकती है।
बैठक में चुलकाना धाम श्राइन बोर्ड बनाने को लेकर एजेंडा आएगा। इसके अलावा दिव्यांग पेंशन नियम 2016 में संशोधन और कर्मचारियों के एक्सटेंशन से सबंधित एजेंडे पर भी चर्चा होगी।