अलवर: केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव की राज्यपाल से मुलाकात

केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने आज राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े से मुलाकात कर राजऋषि भर्तहरि मत्स्य विश्वविद्यालय पर चर्चा की और विश्वविद्यालय में नए विभाग खुलवाने की अपील की।

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने जयपुर पहुंचकर राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े से मिलकर राजऋषि भर्तहरि मत्स्य विश्वविद्यालय में नए विभाग खुलवाने और एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक व अन्य मुद्दों के साथ भूमि पूजन की बात की।

भूपेंद्र यादव ने राजऋषि भर्तहरि मत्स्य विश्वविद्यालय को अलवर के लोगों के लिए कैसे आगे बढ़ाया जाए, इस विषय पर भी राज्यपाल से चर्चा की। उन्होंने राज्यपाल को बताया कि हल्दीना में विश्वविद्यालय को जमीन मिलने के बावजूद यह अभी तक वहां शिफ्ट नहीं हो पाया और अभी तक बाबू शोभाराम कॉलेज के एक हिस्से में ही चल रहा है।

गौरतलब है कि कई वर्षों से अलवर में राजऋषि भर्तहरि मत्स्य विश्वविद्यालय चल रहा है, लेकिन इस विश्वविद्यालय होने के बावजूद भी अलवर के विद्यार्थियों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है।

इतना ही नहीं, कई वर्षों से मालाखेड़ा के समीप हल्दीना गांव में विश्वविद्यालय के लिए जमीन आवंटित है, लेकिन यह विश्वविद्यालय कला महाविद्यालय के एक छोटे से भवन में संचालित हो रही है। भूपेंद्र यादव ने राज्यपाल से अलवर के विकास के लिए इन सभी विषयों पर उचित कार्रवाई का आग्रह भी किया। केंद्रीय मंत्री ने विश्वविद्यालय में नए विषय शुरू करवाने के साथ ही विषयों के नए प्रवक्ता भी लगाने का आग्रह राज्यपाल से मिलकर किया।

Related Articles

Back to top button