आईआईटी मद्रास बना देश का टॉप संस्थान

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से आज यानी 04 सितंबर, 2025 को राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) जारी कर दी गई है। बता दें, एनआईआरएफ रैंकिंग केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा जारी की गई है। एनआईआरएफ रैंकिंग की लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट nirfindia.org पर जारी कर दी गई है। इसके साथ ही इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस ने छठी बार लिस्ट में टॉप किया है। इसके अलावा, इंजीनियरिंग कॉलेज की लिस्ट में इस बार आईआईटी मद्रास और मेडिकल कॉलेज की लिस्ट में एम्स दिल्ली ने टॉप पर है। एनआईआरएफ 2025 की कैटेगरी वाइज लिस्ट यहां देखें।

16 कैटेगरी में मिली रैंकिंग
राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क कुल 16 कैटेगरी में जारी की गई है। कुल 16 रैंकिंग कैटेगरी की लिस्ट यहां से देख सकते हैं
ओवर ऑल
यूनिवर्सिटी
कॉलेज
रिसर्च इंस्टीट्यूशन
इंजीनियरिंग
मैनेजमेंट
फार्मेसी
मेडिकल
डेंटल
लॉ
आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग
एग्रीकल्चर एंड एलायड सेक्टर्स
इनोवेशन
ओपन यूनिवर्सिटी
स्किल यूनिवर्सिटीस्टेट
ओपन यूनिवर्सिटी
राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) का यह 10वां संस्करण है। पिछले कुछ सालों से एनआईआरएफ रैंकिंग कुल 16 कैटेगरी में जारी की जा रही थी। लेकिन तमाम मीडिया रिपोर्ट्स की मानें को इस साल कैटेगरी 16 से बढ़ाकर 17 की जा सकती है। इस बार एनआईआरएफ रैंकिंग में सस्टेनेबिलिटी (एसडीजी) कैटेगरी को जोड़ा जा सकता है।

NIRF Ranking 2025: इन यूनिवर्सिटी ने किया टॉप
आईआईसी बेंगलुरु
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी
मणिपाल यूनिवर्सिटी ऑफ हायर एजुकेशन
जामिया मिलिया इस्लामिया
दिल्ली यूनिवर्सिटी
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय
बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस
अमृता विश्व विद्यापीठम
जादवपुर यूनिवर्सिटी
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी

भारत के टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज की लिस्ट
एनआईआरएफ रैंकिंग की टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज की लिस्ट भी जारी कर दी गई है, जिसमें पिछले साल की तरह इस साल भी इंजीनियरिंग कॉलेज की लिस्ट में आईआईटी मद्रास ने टॉप किया है। इसके अलावा, इंजीनियरिंग कॉलेज की लिस्ट में आईआईटी दिल्ली ने दूसरा स्थान और आईआईटी बॉम्बे ने तीसरा स्थान हासिल किया है। यहां देखें टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज की लिस्ट।
आईआईटी मद्रास तमिलनाडु
आईआईटी दिल्ली
आईआईटी बॉम्बे
आईआईटी कानपुर
आईआईटी खड़गपुर
आईआईटी हैदराबाद
आईआईटी गुहावटी
एनआईटी तिरुचिरापल्ली
आईआईटी बनारस

Related Articles

Back to top button